Apple नए पीले रंग के iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन को लॉच करने जा रहा है।
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के लिए ही अभी येलो कलर ऑप्शन उपलब्ध होगा।
Apple ने ये जानकारी प्रेस रिलीज के जरिये दी है।
IPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में कोई नए रंग का ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा।
IPhone 14 और iPhone 14 Plus में टिकाऊ Ceramic Shield फ्रंट कवर है।
iPhone 14 plus अन्य iPhone के मुकाबले काफी ताकतवर परफॉरमेंस के साथ आता है।
IPhone 14 Plus में किसी भी iPhone की तुलना में सबसे लंबी बैटरी लाइफ है।
IPhone 14 मे plus में सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन के माध्यम से इमरजेंसी SOS जैसे फीचर्स है।
नए येलो iPhone की उपलब्धता मंगलवार, 14 मार्च से शुरू होगी।
Watch Next Story