आर्यन खान बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे फेमस है।
आर्यन खान शाहरुख़ खान के बड़े बेटे है और बिलकुल हूबहू शाहरुख़ खान की तरह लगते है।
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का जन्म 13 नवम्बर 1997 को हुआ था।
आर्यन खान ने 2001 में कभी खुशी कभी गम में बाल कलाकार के रोल से डेब्यू किया था।
आर्यन खान एक फिल्म मेकर बनना चाहते है।
आर्यन खान ने लंदन के सेवनओक्स कॉलेज से पढ़ाई की है।
आर्यन खान शाहरुख़ खान के साथ IPL के ऑक्शन में भी हिस्सा लेते है।
शाहरुख़ खान और गौरी खान दोनों ही अपने बड़े बेटे आर्यन खान को बहुत प्यार करते है।
Check Shahrukh Cars And House