RRR के एक्टर राम चरण हमेशा से अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए दुनियाभर में मशहूर रहे है।

अगर हम उनकी नेटवर्थ की बात करे तो राम चरण की नेटवर्थ करीब 1245 करोड़ रुपए है।

राम चरण का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित है। जोकि काफी महंगा है।

राम चरण के बंगले में स्पोर्ट्स कार से लेकर प्राइवेट स्विमिंग पूल और कई लग्जरी सुख-सुविधाएं सब कुछ मौजूद हैं।

राम चरण कमाल के एक्टर के साथ-साथ सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं।

राम चरण TruJet एयरलाइंस कंपनी के चेयरमैन हैं, राम चरण ने इस कंपनी में करीब 120 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए हैं। 

राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपए बतौर फीस लेते हैं। जोकि बाकी के सुपरस्टार से कई ज्यादा है।

राम चरण की पत्नी भी एक बिज़नेसवीमेन है, उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला अपोलो लाइफ की चेयरमैन हैं।