राजस्थान रॉयल मौजूदा IPL की सबसे मजबूत टीमों में से एक है।
बटलर और संजू सेमसन राजस्थान रॉयल की बैटिंग को दमदार बनाते है।
वही राजस्थान रॉयल में कमाल के बॉलर भी मौजूद है।
अभी तक इस IPL में राजस्थान रॉयल ने जितने मुकाबले खेले है उनमे दमदार प्रदर्शन किया है।
इसलिए हम कहे रहे है कि राजस्थान रॉयल इस IPL की दाबेदार टीम है।
अन्य टीमों के मुकाबले राजस्थान रॉयल के पास अच्छे बॉलर व बैट्समेन है।
बोलिंग में चहल, आर्चर और आर अश्विन टीम की मजबूती है।
देखते है क्या इस बार राजस्थान रॉयल इस टीम के साथ आईपीएल जीतती है या नहीं ?
Watch More Cricket Stories