Google ने चार साल के लंबे समय के बाद भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में वापसी की है।

नए Google Pixel की कीमत एप्पल और सैमसंग के 'प्रो' और 'अल्ट्रा' ऑफर से काफी कम है।

Google Pixel 7 अपने पुराने स्मार्टफोन Pixel 6 के जैसा ही है मगर डिज़ाइन के मामले में Pixel 7 काफी अच्छा है।

Google Pixel 7, Pixel 7 Pro से छोटा है। Pixel 7 Pro में बड़ा डिस्प्ले और ज़्यादा रिफ्रेश रेट है।

Pixel 7 Pro में Ceramic back है जबकि Pixel 7 में Glass back है।

दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है।

Pixel 7 और Pixel 7 Pro Android 12 पर चलते हैं और इसमें आपको आने वाले सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलते रहेंगे।

Google Pixel smartphone हमेशा से अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है।