Follow Us For – Best Attitude Shayari In Hindi
👉👉“दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता,
दिल मिले या न मिले हाथ जरूर मिलाते रहिए”
👉👉“अपने कद का अंदाजा हमें भी है लाडले पर हम परछाई देखकर गुरूर नहीं किया करते“
👉👉“दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है तो दोस्तों ने भी क्या कमी की है“
👉👉“हमने देखा है ज़माने का बदलना लेकिन,
उनके बदले हुए तेवर नहीं देखे जाते है “
👉👉“मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मज़ा नहीं आता, जितना कि मज़ा उनकी अकड़ तोड़ने में आता है”
👉👉“ए ग़म ए ज़िन्दगी न हो नाराज़,
मुझको आदत है मुस्कुराने की”
👉👉“जनाब जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ भी कदम रखते हैं, जहाँ कोई रास्ता नहीं होता है”
👉👉“मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिली,
अगर गाली नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला”
👉👉“अपने ऐटिटूड का अंदाज ऐसा रखो, जो तुम्हें ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो”
👉👉“वक़्त ही तो है बदल जाएगा,
आज तेरा है कल मेरा होगा”
Latest Collection Of Best Attitude Shayari In Hindi
👉👉“मिजाज़ में थोड़ी सख्ती लाज़िम है हुज़ूर,
और लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता हुज़ूर”
👉👉“उड़ने में बुराई नहीं है आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ़ दिखाई देती हो”
👉👉“ये जो हालात हैं मेरे, एक दिन ये भी सुधर जायेंगे, लेकिन तब तक कई चेहरे मेरे दिल से उतर जायेंगे”
👉👉“दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है,
वरना हमारी याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं”
👉👉“आसानी से मिले उसकी जिद नहीं करते हम, जिद तो उसकी है जनाब जो मुकद्दर में नहीं होता”
👉👉“शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम जनाब,
आंधी से कहे दीजिये कि औकात में रहे”
👉👉“उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो,
खर्च करने से पहले कमाया करो,
ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे,
बारिशों में पतंगे उड़ाया करो”
👉👉“खून में उबाल आज भी वही खानदानी है जनाब,
क्योंकि दुनिया हमारे शौक की नहीं, Attitude की दीवानी है”
👉👉“बस एक नजर है, ले दे के अपने पास,
और फिर क्यूँ देखें ज़िन्दगी को किसी की नज़र से”
👉👉“वक़्त आने पे जवाब देंगे सबको,
लेहजे सबके याद हैं हमें”
Best Attitude Shayari In Hindi For Boys And Girls
👉👉“जैसे हो वैसे ही रहा करो, क्योंकि,
Original की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है”
👉👉“हम इस तरह हारेंगे,
के तुम जीत कर पछ्ताओगे”
👉👉“गोलियों से उसे डर लगता है,, जिसने कभी भी बंदुक ना देखी हो,
साला अपुन तो बादशाह है,, राह चलते चलते बारूद बन जाते है”
👉👉“पगली तू क्या तेरी सहेली भी, हमारी Photoको देखकर यही सोचने लगती हैं,
कि इसे पहले Like, Share करूं या फिर Save”
👉👉“वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते”
👉👉“सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।”
👉👉“अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर कोई और शख्स नहीं जानता जना”
👉👉“खुश रहा करो उनके लिए,
जो तुम्हे खुश नहीं देखना चाहते”
👉👉“जो फकीरी मिजाज़ रखते है,
वो ठोकरों में #ताज रखते है,
जिनको कल की #फ़िक्र नहीं,
वो मुट्ठी में #आज रखते है”
👉👉“धड़कनों में बसते हैं आप सब लोग हमारी,
ज़ुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता मेरे दोस्तों”
👉👉“अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा प्यार दोगे,
तो भाई साहब उनकी अकड़ तो बड ही जाएगी ना”
👉👉“आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ जनाब,
जो मुझे चैलेंज करे ओर मुझसे जीत भी जाएँ”
और अधिक Best Attitude Shayari In Hindi या बॉलीवुड से रिलेटेड कोई भी खबर पड़ने के लिए हमे फॉलो करे | Digitaleducate